13th Kashyap Rajput Parivar Sammelan (28-4-2019)

Desh Bhagat Yadgar AC Hall, BMC Chowk, Jalandhar.

मासिक पत्रिका कश्यप क्रांति और कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन (करमा) की ओर से 13वां परिवार सम्मेलन 28-4-2019 को करवाया गया

ø कश्यप राजपूत समाज को आपस में जोडऩे वाली और समाज की खबरें हर घर तक पहुंचाने वाली हरमन प्यारी मासिक पत्रिका कश्यप क्रांति व कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन की ओर से समाज के परिवारों को आपस में मिलाने वाला 13 वां कश्यप राजपूत परिवार सम्मेलन 28-4-2019 को जालन्धर शहर में करवाया गया।
 
ø अहमदाबाद के मशहूर ट्रांसपोर्टर श्री कमल डोगरा, कपूरथला के अग्रणी नेता श्री सतपाल मेहरा और अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन स. निर्मल सिंह एस.एस. सम्मेलन के मुख्य मेहमान थे।
 
ø चंडीगढ़ के मशहूर बिजनेसमैन स. कुलवंत की प्रधानगी में सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ।
 
जालन्धर, 28-4-2019 – कश्यप राजपूत समाज को आपस में जोडऩे वाली और समाज की खबरें हर घर तक पहुंचाने वाली हरमन प्यारी मासिक पत्रिका कश्यप क्रांति व कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन की ओर से समाज के परिवारों को आपस में मिलाने वाला 13 वां कश्यप राजपूत परिवार सम्मेलन 28-4-2019 को जालन्धर शहर में बहुत ही सफलता से करवाया गया। जालन्धर शहर के देश भगत यादगार हाल में आयोजित इस 13वें परिवार सम्मेलन में अहमदाबाद के मशहूर ट्रांसपोर्टर डोगरा ग्रुप ऑफ कंपनीका के चेयरमैन श्री कमल डोगरा, कपूरथला के अग्रणी नेता श्री सतपाल मेहरा और अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन स. निर्मल सिंह एस.एस. सम्मेलन के मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता चंडीगढ़ के मशहूर बिकानेसमैन स. कुलवंत सिंह ने की। 

Welcome to Sh. Kamal Dogra, Ahmedabad, Chief Guest of 13th Parivar Sammelan

सम्मानित विशेष मेहमान इस सम्मेलन में लुधियाना से श्री देव राज मालड़ा, स. सुखदेव सिंह एस.एस., स. सुरजीत सिंह गादड़ी, श्री प्रताप सिंह बी.डी.पी.ओ. अंबाला, स. हरपाल सिंह चंडीगढ़, स. दविन्द्र सिंह (पूर्व सरपंच, चोहला साहिब), स. काबल सिंह हरीके विशेष सम्मानित मेहमान थे।
 
सम्मेलन की शुरुआत – सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक और कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के संयोजक व फाउंडर लाइफ टाईम मैंबर श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और अगली कार्यवाही के लिए स्टेज सेक्रेटरी श्री अशोक टांडी को आमंत्रित किया। पंजाब पुलिस में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर नौकरी कर रहे श्री अशोक टांडी ने आए हुए सभी परिवारों का स्वागत किया और कश्यप क्रांति व कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएश (करमा) के बारे में समाज को जानकारी दी। प्रो. राम लुभाया बल ने गायत्री मंत्र के साथ सम्मेलन को शुरु किया और समाज के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मिस शिरीन ने गणेश वंदना के साथ सम्मेलन का विधिवत रूप श्रीगणेश किया। इसके बाद अशोक टांडी ने करमा के फाउंडर मैंबर्स श्री नरेन्द्र कश्यप, प्रधान प्रिंसीपल कुलवीर चंद, कैशियर श्री सुशील कश्यप, स. बलदेव सिंह, स. जगदीश सिंह लाटी, श्री विजय कुमार, श्री बलदेव राज पन्ना को एक के बाद एक स्टेज पर आमंत्रित किया और इनके बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही करमा टीम, आए हुए विशेष मेहमानों ने महर्षि कश्यप जी की मूर्ति के आगे ज्योति प्रज्जवलित करके उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कश्यप क्रांति की मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप के नेतृत्व में करमा की टीम के मैंबर्स श्री राज कुमार, श्री  लक्की संसोया, श्री  अनिल कुमार, श्री रवी बमोत्रा, श्री मुनीष बल, स. जसविन्द्र सिंह, राहुल कश्यप और लेडीज विंग से श्रीमति बलजीत कौर, श्रीमति सुजाता बमोत्रा, श्रीमति सुनीता, श्रीमति संतोष ने सम्मेलन के मुख्य मेहमान, विशेष मेहमान का स्वागत फूलों की माला से किया।  इस दौरान आए हुए सभी परिवारों ने गर्मा गर्म नाश्ते का स्वाद लिया। 
स्टेज सेक्रेटरी श्री अशोक टांडी आए हुए मुख्य मेहमान व विशेष मेहमानों को एक-एक करके उनका परिचय समाज से करवाते हुए उनको स्टेज पर आमंत्रित किया और करमा की टीम उनको इज्जत के साथ स्टेज पर लेकर आई। 

Introduction of Families in Parivar Sammelan

परिवारों का परिचय और रंगारंग कार्यक्रम धीरे-धीरे सम्मेलन में परिवारों का आगमन बढ़ता रहा और करीब 1 बजे तक सारा हाल कश्यप समाज के सितारों से भर गया। परिवारों में सम्मेलन का इतना उत्साह था कि बहुत से परिवारों के लिए बैठने का अतिरिक्त प्रबंध करना पड़ा। कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक और कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के संयोजक व जनरल सेक्रेटरी श्री नरेन्द्र कश्यप जी एक-एक करके परिवारों को स्टेज पर आमंत्रित कर रहे थे और उनके बारे में पूरी जानकारी समाज को दे रहे थे। बहुत से परिवार अपने बारे में स्वयं जानकारी दे रहे थे। बच्चों के रिश्तों के लिए बहुत से परिवारों ने अपने बच्चों का परिचय करवाया। कई परिवारों ने अपने बच्चों के रिश्तों के लिए दूसरे परिवारों से संपर्क किया। इस दौरान कश्यप समाज के होनहार बच्चों ने कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम पेश किये और परिवारों का पूरा मनोरंजन किया। श्री अशोक टांडी जी के पुलिस डिपार्टमेंट से आए हुए साथी अफसरों ने भंडों के रूप में बहुत बढिय़ा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। मिस शिरीन, गुरिन्द्र कश्यप (हैंडसम) और उनकी टीम ने बेटियों के बारे में बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया और सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने बहुत ही शानदार भंगड़ा प्रस्तुत किया। इसके साथ साथ परिवारों का परिचय भी करवाया जा रहा था।

Cultural Programme Performance by Miss Shirin, Handsome Kashyap & Team

Performance by Gurinder Kashyap at Parivar Sammelan 2019 at Desh Bhagat Yadgar AC Hall, Jalandhar.

अवार्ड सेरेमनी 

कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से ही सबसे पहले कश्यप समाज की सेवा करने वालों को लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड, समाज में अपनी मेहनत और हिम्मत से अपनी पहचान बनाने वालों को कश्यप रत्न अवार्ड और पढ़ाई या किसी अन्य क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाले बच्चों को राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित करने की शुरुआत की गई। अब इसी को कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन आगे बढ़ा रही है। 

राइजिंग स्टार अवार्ड - 

इसी क्रम में इस साल राइजिंग स्टार अवार्ड से. चंडीगढ़ के स. हरपाल सिंह की सपुत्री डा. माहलदीप कौर को सम्मानित किया गया। डा. माहलदीप कौर यूनिवर्सिटी से गोल्ड मैडलिस्ट हैं और इस समय माइक्रो बायोलॉजी में पी.एच.डी. कर रही हैं। 

राइजिंग स्टार अवार्ड - 

पहली बार में सी.ए. पास करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने वाली जीरा की अमनदीप कौर को उनकी इस प्राप्ति पर कश्यप राजपूत परिवार सम्मेलन में राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। अमनदीप कौर के पिता स. सतनाम सिंह जी जीरा में कश्यप राजपूत सभा के प्रधान और जीरा के सम्मानित व्यक्ति हैं। स. सतनाम सिंह जीरा के मशहूर एडवोकेट हैं और इनका बेटा गगनदीप सिंह भी एडवोकेट है।

राइजिंग स्टार अवार्ड - 

जालन्धर के मीडिया हाउस में जाने पहचाने आजाद एंटरटेनर के मालिक स. जसविन्द्र सिंह आजाद की बेटी लवलीन कौर ने लगातार अपने कालेज में टॉप स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए इस होनहार बेटी को राइजिंग़ स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।

राइजिंग स्टार अवार्ड - 

जालन्धर के पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में +2 का स्टूडैंट राजन कश्यप स्कूल फैडरेशन ऑफ इंडिया में 7 नेश्नल खेल चुका है। 2014 में अंडर 14 में बैस्ट बैटसमैन और मैन ऑफ द सीरीका का विजेता राजन कश्यप इस समय अंडर 19 में जालन्धर डिस्ट्रिकट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ओपनर के तौर पर खेल रहा है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर राजन कश्यप को राइजिंग़ स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

राइजिंग स्टार अवार्ड - 

छोटी सी उम्र में अहमदाबाद में आयोजित इंडिया लैवल पर हुए कराटे चैंपयिनशिप में अपने ग्रुप में अमृतसर के मास्टर कवलप्रीत सिंह ने गोल्ड मैडल जीत कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया। इसके साथ ही कवलप्रीत सिंह ने अपने स्कूल में कई अवार्ड जीते हैं। इस उपलब्धि पर इसको राइजिंग़ स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कश्यप रत्न अवार्ड - 

2019 के परिवार सम्मेलन में कश्यप रत्न अवार्ड से सम्मानित होने वाले एस.पी.(एस.टी.एफ.) स. धर्मवीर सिंह बडग़ोता इकलौते कश्यप रत्न थे। इंटरनेश्नल वॉलीबाल प्लेयर स. धर्मवीर सिंह बडग़ोता पंजाब के पूर्व उप मुख्य मंत्री स. सुखबीर सिंह बादल से प्राउड ऑफ पंजाब पुलिस अवार्ड से सम्मानित हैं। 1983-88 गवर्नर गोल्ड कप लाहौर के विजेता स. धर्मवीर सिंह  स. मंगल सिंह अवार्ड संगरूर, माछीवाड़ा में वालीबाल मैन से सम्मानित, बादूवाल खेल मेले में हीरा पुत्त पंजाब से सम्मानित है। इंडियन पुलिस वालीबाल टीम के कैप्टन, पंजाब रॉकबाल एसोसिएशन के प्रधान स. धर्मवीर सिंह को 13 वें कश्यप राजपूत परिवार सम्मेलन में कश्यप रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड

कश्यप समाज की अलग-अलग संस्थाओं, सभाओं में समाज की सेवा करने वालों को सम्मानित करने का काम कश्यप क्रांति पत्रिका ने शुरु किया था, जिसे अब कश्यप क्रांति व कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन मिल कर आगे बढ़ा रही हैं। हर साल परिवार सम्मेलन में समाज सेवा में अपना योगदान देने वाले साथियों को उनके कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। 

 

Life Time Achievement Award to Sh. Brij Mehra, Jammu

जम्मू से रिटायर्ड पोस्ट मास्टर श्री ब्रिज मेहरा जी अपने जवानी के दिनों से ही कश्यप समाज से जुड़े हुए हैं और कश्यप समाज के सरगर्म व सक्रिय सदस्य हैं। जम्मू में समाज को जोडऩे व समाज का कार्यक्रम करवाने वाले श्री ब्रिज मेहरा अखिल भारतीय कश्यप महासंघ (रजि.) के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष हैं। समाज सेवा में इनके योगदान को देखते हुए 2019 के परिवार सम्मेलन में उनके समाज प्रति सेवाओं के लिए उन्हें लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Life Time Achievement Award to S. Parshotam Singh, Mandi Gobindgarh

अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट फतेहगढ़ साहिब के पूर्व चेयरमैन और 31 मैंबरी कमेटी के कनवीनर स. परशोतम सिंह जी को उनके समाज प्रति सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके पिता कैप्टन वीर सिंह जी ट्रस्ट के पहले चेयरमैन थे। इन्होंने और इनके परिवार ने ट्रस्ट की बहुत सेवा की है।

Speech by Chief Guest Mr. Kamal Dogra

इसके बाद सम्मेलन के मुख्य मेहमान श्री कमल डोगरा जी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि बच्चा पढऩा चाहता है और उसके मां-बाप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। श्री कमल डोगरा जी ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा व लड़कियों की शादी के लिए अपना सहयोग देने का वायदा किया। इसके बाद स. निर्मल सिंह एस.एस. ने संबोधित करते हुए कहा कि कश्यप क्रांति पत्रिका का समाज को जोडऩे में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में 2001 के बाद कोई भी परिवार सम्मेलन नहीं हुआ है। स्वर्गीय श्री  कीमती लाल स्नोत्रा जी ने ही आखिरी परिवार सम्मेलन 2001 में करवाया था। उन्होंने श्री  नरेन्द्र कश्यप और उनकी टीम को अगला परिवार सम्मेलन लुधियाना में करवाने के लिए कहा और अपना पूरा सहयोग देने का वायदा किया। उन्होंने समाज को बताया कि उनके अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयमैन बनने के बाद 25 लाख रुपए की एफ.डी. करवाई गई है, जबकि इससे पहले 31 मैंबरी कमेटी ने भी 25 लाख रुपए की एफ.डी. करवाई है। इनके अतिरिक्त कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन (करमा) के प्रधान प्रिंसीपल कुलवीर चंद ने अपने विचार प्रस्तुत किए और करमा टीम और उसके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आल इंडिया कश्यप राजपूत सभा, देवी नगर, अंबाला शहर के प्रधान श्री प्रताप सिंह जी ने भी सम्मेलन में अपने विचार प्रस्तुत किये और समाज सेवा में योगदान के लिए श्री नरेन्द्र कश्यप और श्रीमति मीनाक्षी कश्यप को अपनी संस्था की ओर से सम्मानित किया। कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन की ओर से आए हुए सम्मेलन के विशेष मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

Honour of Chief Guest Smt. Tripta Dogra & Mr. Kamal Dogra, Ahmedabad by KRMA Team